सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

स्वास्थ्य घरेलू नुस्खे खाँसी और जुकाम को दूर करने के कुछ घरेलू उपाय क्या है? By वनिता कासनियां पंजाब पहले खाँसी के लिए - खाँसी के लिए अनार का ताज़ा जूस लें और उसमें थोड़ी सी धागे वाली(नीचे चित्र जैसी) मिश्री डाल लें और पी जाएँ, 3–4 बार सेवन मात्र से ही खाँसी ठीक हो जाएगी! ध्यान रखें, अनार और उससे बनने वाला जूस ठंडा नहीं होना चाहिए और इसे एक बार में पी जाएँ, थोड़ा थोड़ा फ्रिज में रखकर ना पियें, फिर कोई फायदा नहीं होगा! जिनको रात में रह रहकर खाँसी उठती है, वे लोग अनार के ही छिलके का छोटा सा टुकड़ा लें और दांतों में दबाकर सो जाएँ, खाँसी नहीं आएगी! अब जुकाम के लिए सफेद पतासे (प्रसाद वाले) लें और उन्हें चबा-चबाकर खा लें, बस दो तीन बार खाने से ही जुकाम ठीक हो जाएगी! यह नुस्खा आजमाते समय, यह पक्का कर लें कि आपको खाँसी नहीं है, तभी यह उपाए कारगार होगा! स्पष्टीकरण :- यह सिर्फ अनुभव के आधार पर लिखे हुए घरेलू उपाय हैं, व्यक्ति विशेष पर इसका अलग प्रभाव हो सकता है, इसलिए इन्हें अपनाते समय अपने विवेक का प्रयोग करें! धन्यवाद :-)

   स्वास्थ्य घरेलू नुस्खे खाँसी और जुकाम को दूर करने के कुछ घरेलू उपाय क्या है? By वनिता कासनियां पंजाब पहले  खाँसी  के लिए - खाँसी के लिए अनार का ताज़ा जूस लें और उसमें थोड़ी सी धागे वाली (नीचे चित्र जैसी)  मिश्री डाल लें और पी जाएँ, 3–4 बार सेवन मात्र से ही खाँसी ठीक हो जाएगी! ध्यान रखें, अनार और उससे बनने वाला जूस ठंडा नहीं होना चाहिए और इसे एक बार में पी जाएँ, थोड़ा थोड़ा फ्रिज में रखकर ना पियें, फिर कोई फायदा नहीं होगा! जिनको रात में रह रहकर खाँसी उठती है, वे लोग  अनार के ही छिलके का छोटा सा टुकड़ा  लें और  दांतों में दबाकर सो जाएँ,  खाँसी नहीं आएगी! अब  जुकाम  के लिए सफेद पतासे (प्रसाद वाले) लें और उन्हें चबा-चबाकर खा लें, बस दो तीन बार खाने से ही जुकाम ठीक हो जाएगी! यह नुस्खा आजमाते समय, यह पक्का कर लें कि आपको खाँसी नहीं है, तभी यह उपाए कारगार होगा! स्पष्टीकरण :- यह सिर्फ अनुभव के आधार पर लिखे हुए घरेलू उपाय हैं, व्यक्ति विशेष पर इसका अलग प्रभाव हो सकता है, इसलिए इन्हें अपनाते समय अपने विवेक का प्रयोग करें! धन्यवाद :-)

बलुवाना न्यूज पंजाब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के पंजाब आगमन को लेकर तैयारियां शुरू पूर्व विधायक डैनी ने कांग्रेसी कार्यकर्ता से की मीटिंग बलुवाना न्यूज पंजाब अबोहर, 28 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा शुरू की गई है जो जल्द ही पंजाब पहुंचेगी। यात्रा की पंजाब आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। आज अमृतसर के पूर्व विधायक सुखविंद्र सिंह डैनी ने अबोहर में कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की। इस अवसर पर जिला प्रधान पूर्व विधायक दविंद्र सिंह घुबाया, अबोहर कांग्रेस के प्रधान सुभाष बाघला, बल्लुआना से कांग्रेसी नेता राजिंद्र कौर, बहाववाला कांग्रेस प्रधान पूर्व सरपंच मक्खन लाल आलमगढ़, ब्लॉक खुईयांसरवर कांग्रेस प्रधान सरपंच हरप्रीत सिंह, सुधीर भादू, सतवंत सिंह बराड़, कविता सौलंकी, सोमनाथ जसूजा, पूर्व पार्षद राजाराम, अनिल बाघला, राजू चौहान, रमेश बिश्रोई पन्नीवाला माहला व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के लिए कमर कस लेने को कहा। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से अन्य राजनीतिक पार्टियों में घबराहट पैदा हो गई है और इस यात्रा को विफल करने के लिए तरह तरह के कड़े हत्थकंडे अपना रहे हैं। राहुल गांधी की भारत जोड़ा यात्रा को लोगों का भरपूर सहयोग व समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। उन्होंने बताया कि विधायक कांग्रेस के हैं हम उन्हें भी इस यात्रा में शामिल होने का न्यौता दे रहे हैं। फोटो:8, मंच पर मौजूद नेतागण व उपस्थित कांग्रेसी।

   बलुवाना न्यूज पंजाब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के पंजाब आगमन को लेकर तैयारियां शुरू पूर्व विधायक डैनी ने कांग्रेसी कार्यकर्ता से की मीटिंग बलुवाना न्यूज पंजाब अबोहर, 28 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा शुरू की गई है जो जल्द ही पंजाब पहुंचेगी। यात्रा की पंजाब आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है। आज अमृतसर के पूर्व विधायक सुखविंद्र सिंह डैनी ने अबोहर में कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की। इस अवसर पर जिला प्रधान पूर्व विधायक दविंद्र सिंह घुबाया, अबोहर कांग्रेस के प्रधान सुभाष बाघला, बल्लुआना से कांग्रेसी नेता राजिंद्र कौर, बहाववाला कांग्रेस प्रधान पूर्व सरपंच मक्खन लाल आलमगढ़, ब्लॉक खुईयांसरवर कांग्रेस प्रधान सरपंच हरप्रीत सिंह, सुधीर भादू, सतवंत सिंह बराड़, कविता सौलंकी, सोमनाथ जसूजा, पूर्व पार्षद राजाराम, अनिल बाघला, राजू चौहान, रमेश बिश्रोई पन्नीवाला माहला व अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के लिए कमर कस लेने को कहा। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा स...

बलुवाना न्यूज पंजाब जज व वकील बनकर ठग्गी मारने वाले आरोपी को जेल भेजाअबोहर, 27 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब ): जज व वकील बनकर ठग्गी मारने वाले आरोपी राज कुमार उर्फ राजू पुत्र मि_ु सिंह वासी सजराना जिला फाजिल्का को दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी अनुसार रमेश कुमार पुत्र देसराज वासी खुईयांसरवर ने एक प्रार्थना पत्र लिखकर फाजिल्का के एसएसपी से मांग की थी कि हरिंद्र कुमार पुत्र चेला राम, चेला राम पुत्र हरीचंद वासी रोड़ावाली अरनीवाला फाजिल्का, राज कुमार राजू पुत्र मि_ु राम वासी सजराना सदर फाजिल्का व बलविंद्र कुमार पुत्र बाग चंद वासी छल्लांवाली सदर फाजिल्का ने उसके नकली जज व वकील बनकर लाखों रूपये की ठग्गी मारी है। जांच के बाद थाना खुईयांसरवर पुलिस ने रमेश कुमार के बयानों पर मुकदमा नं. 45, 2.05.2022 भांदस की धारा 420, 120 के तहत उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। डीएसपी सुखविंद्र सिंह ने बताया कि जल्द ही बाकी आरोपियों को काबू कर लिया जायेगा।फोटो:1, जानकारी देती पुलिस पार्टी व आरोपी।baluwana news punjabThe accused who cheated by posing as a judge and a lawyer was sent to jailAbohar, December 27 (Baluwana News Punjab): The accused Raj Kumar alias Raju, son of Mi_u Singh, resident of Sajrana, who cheated by posing as a judge and a lawyer

बलुवाना न्यूज पंजाब    जज व वकील बनकर ठग्गी मारने वाले आरोपी को जेल भेजा अबोहर, 27 दिसंबर ( बलुवाना न्यूज पंजाब  ): जज व वकील बनकर ठग्गी मारने वाले आरोपी राज कुमार उर्फ राजू पुत्र मि_ु सिंह वासी सजराना जिला फाजिल्का को दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।  जानकारी अनुसार रमेश कुमार पुत्र देसराज वासी खुईयांसरवर ने एक प्रार्थना पत्र लिखकर फाजिल्का के एसएसपी से मांग की थी कि हरिंद्र कुमार पुत्र चेला राम, चेला राम पुत्र हरीचंद वासी रोड़ावाली अरनीवाला फाजिल्का, राज कुमार राजू पुत्र मि_ु राम वासी सजराना सदर फाजिल्का व बलविंद्र कुमार पुत्र बाग चंद वासी छल्लांवाली सदर फाजिल्का ने उसके नकली जज व वकील बनकर लाखों रूपये की ठग्गी मारी है।  जांच के बाद थाना खुईयांसरवर पुलिस ने रमेश कुमार के बयानों पर मुकदमा नं. 45, 2.05.2022 भांदस की धारा 420, 120 के तहत उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। डीएसपी सुखविंद्र सिंह ने बताया कि जल्द ही बाकी आरोपियों को काबू कर लिया जायेगा। फोटो:1, जानकारी देती पुलिस पार्टी व आरोपी। baluwana news...

बलुवाना न्यूज पंजाब 🇺🇸 💨☔ 🇨🇦 अमेरिका और कनाडा में खराब मौसम ने मचाई तबाही , 41 लोगों की मौत , बम चक्रवात मचा रहा है तबाही ⚫ अमेरिका से लेकर कनाडा तक इस समय मौसम कहर बरपा रहा है। अब तक मौसम ने अमेरिका में 41 लोगों की जान ले ली है। इस मौसम के पीछे उस बम चक्रवात को जिम्‍मेदार बताया जा रहा है जिसने वैज्ञानिकों को भी हैरान कर दिया है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस तरह का च‍क्रवात काफी असाधारण होता है। इस तूफान में काफी तेज हवाएं चल रही हैं, भारी बर्फबारी या तेज बारिश भी कई जगहों पर हो रही हैं। अमेरिका में मौसम ऐसा है कि न्‍यूयॉर्क के मेयर ने इसे बिल्‍कुल किसी warzone की तरह करार दिया है। अमेरिका में आने वाले दिनो में बम साइक्‍लोन या चक्रवात के और गहराने के आसार हैं। क्‍या है यह बम चक्रवात? बम चक्रवात यानी बहुत जल्‍द तेज होने वाला कम दबाव वाला सिस्‍टम। बम चक्रवात सामान्‍य बर्फीले तूफान भी हो सकते हैं या फिर वो उष्णकटिबंधीय भी हो सकते हैं। जब सेंट्रल प्रेशर 24 घंटे के अंदर कम से कम 24 मिलीबार गिरा हो तो मौसम की उस स्थिति को बम चक्रवात कहते हैं। इस तरह के अधिकांश तूफान समुद्र के ऊपर होते हैं लेकिन वो जमीन पर बम की तरह बरस सकते हैं और तबाही ला सकते हैं। इस समय यह तूफान बड़ी झीलो की तरफ बढ़ रहा है। जहां पर कभी बहुत ठंडी हवा तो कभी बहुत गर्म नम हवा होती है, वहां पर इसकी आशंका बढ़ जाती है। इस तरह के तूफानों के लिए मध्य अटलांटिक और पूर्वोत्तर तट से दूर की जगह को बेहतर माना जाता है जहां गल्फ स्ट्रीम का गर्म पानी होता है▪️ बलुवाना न्यूज पंजाब 🛑 🇺🇸 ⭕अमेरिका में तबाही का मंजर , न्यूयार्क के हालत ज्यादा खराब , बर्फ में सफेद हो गया महानगर 🟡 अमेरिका के कई राज्‍यों में मौसम जानलेवा बना हुआ है। क्रिसमस के मौके पर इस मौसम ने पूरे देश में 32 लोगों की जान ले ली है। माना जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। कुछ लोग अपनी कार के अंदर ही फंसे रह गए हैं और इस वजह से अथॉरिटीज मान रही हैं कि उनकी मौत हो सकती है। लाखों घरों की बिजली गुल है और बिजनेस ठप पड़े हैं। न्‍यूयॉर्क में हालात बद से बदतर हो गए हैं। यहां पर बफैलो सिटी में एरी झील तक जम गई है। यह जगह न्‍यूयॉर्क के पश्चिम में है। इस मौसम ने क्रिसमस और न्‍यू ईयर की छुट्टियों पर खासा असर डाला है। मौसम विभाग का कहना है कि इस पूरे हफ्ते मौसम इसी तरह से रहेगा और लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है। पूरे शहर में नमक का छिड़काव ताकि बर्फ जमे न▪️ baluwana news punjab 🇺🇸 💨☔ 🇨🇦 Bad weather caused havoc in America and Canada, 41 people died, bomb cyclone is causing havoc ⚫ From America to Canada, the weather is wreaking havoc at this tim weather so fare.

   बलुवाना न्यूज पंजाब 🇺🇸 💨☔ 🇨🇦 अमेरिका और कनाडा में खराब मौसम ने मचाई तबाही , 41 लोगों की मौत , बम चक्रवात मचा रहा है तबाही ⚫ अमेरिका से लेकर कनाडा तक इस समय मौसम कहर बरपा रहा है।  अब तक मौसम ने अमेरिका में 41 लोगों की जान ले ली है। इस मौसम के पीछे उस बम चक्रवात को जिम्‍मेदार बताया जा रहा है जिसने वैज्ञानिकों को भी हैरान कर दिया है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस तरह का च‍क्रवात काफी असाधारण होता है।  इस तूफान में काफी तेज हवाएं चल रही हैं, भारी बर्फबारी या तेज बारिश भी कई जगहों पर हो रही हैं। अमेरिका में मौसम ऐसा है कि न्‍यूयॉर्क  के मेयर ने इसे बिल्‍कुल किसी warzone की तरह करार दिया है। अमेरिका में आने वाले दिनो में बम साइक्‍लोन या चक्रवात के और गहराने के आसार हैं। क्‍या है यह बम चक्रवात? बम चक्रवात यानी बहुत जल्‍द तेज होने वाला कम दबाव वाला सिस्‍टम। बम चक्रवात सामान्‍य बर्फीले तूफान भी हो सकते हैं या फिर वो उष्णकटिबंधीय भी हो सकते हैं।  जब सेंट्रल प्रेशर 24 घंटे के अंदर कम से कम 24 मिलीबार गिरा हो तो मौसम की उस स्थिति को बम चक्रवात कहते हैं।  ...

बलुवाना न्यूज पंजाब अफीम पोस्त व ड्रग मनी सहित काबू दो आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर अबोहर, 26 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): डीएसपी फाजिल्का सुबेग सिंह, थाना खुईखेड़ा बोदीवाला के प्रभारी सचिन कुमार, एएसआई जगजीत सिंह, एएसआई परमजीत सिंह, एएसआई अंग्रेज कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने नहर गंग कैनाल शुगर मिल के निकट नाकाबंदी कर रखी थी कि राजस्थान की ओर से एक स्कोर्पियो गाड़ी आती दिखाई दी। शक के आधार पर गाड़ी को रोककर जब तलाशी ली तो गाड़ी में सवार दो युवकों से डेढ़ किलो अफीम, 40 किलो पोस्त व 95 हजार रूपये ड्रग मनी बरामद की। आरोपियों की पहचान चन्ना सिंह पुत्र तेजा सिंह, निर्मल सिंह पुत्र करनैल सिंह वासी गांव बघेला थाना महितपुरा नकोदर जिला जालंधर के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 107, 23.12.2022 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया गया। दोनों को आज अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उक्त आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। डीएसपी सुबेग सिंह ने बताया कि आरोपियों से रिमांड के दौरान गहरी पूछताछ की जायेगी और पता लगाया जायेगा कि यह नशा कहां से लेकर आये थे ओर किसे सप्लाई करना था। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। फोटो: 7 पुलिस पार्टी व पकड़े गए आरोपी। क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब) हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें

   बलुवाना न्यूज पंजाब अफीम पोस्त व ड्रग मनी सहित काबू दो आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर अबोहर, 26 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): डीएसपी फाजिल्का सुबेग सिंह, थाना खुईखेड़ा बोदीवाला के प्रभारी सचिन कुमार, एएसआई जगजीत सिंह, एएसआई परमजीत सिंह, एएसआई अंग्रेज कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने नहर गंग कैनाल शुगर मिल के निकट नाकाबंदी कर रखी थी कि राजस्थान की ओर से एक स्कोर्पियो गाड़ी आती दिखाई दी। शक के आधार पर गाड़ी को रोककर जब तलाशी ली तो गाड़ी में सवार दो युवकों से डेढ़ किलो अफीम, 40 किलो पोस्त व 95 हजार रूपये ड्रग मनी बरामद की। आरोपियों की पहचान चन्ना सिंह पुत्र तेजा सिंह, निर्मल सिंह पुत्र करनैल सिंह वासी गांव बघेला थाना महितपुरा नकोदर जिला जालंधर के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 107, 23.12.2022 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर किया गया। दोनों को आज अदालत में पेश किया गया। योग्य न्यायाधीश ने उक्त आरोपियों को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। डीएसपी सुबेग सिंह ने बताया कि आरोपियों से रिमांड के दौरान गहरी पूछताछ की जायेगी और पता लगाया जायेगा कि यह नशा कहां से ले...

*बलुवाना न्यूज पंजाब*अबोहर में आवारा पशुओं का आतंक, लोग परेशानअबोहर, 26 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर शहर में आवारा पशुओं की समस्या विकराल होती जा रही है। सडक़ों पर घूमने वाले पशु लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। आज रेलवे फाटक के नजदीक आवारा पशु आपस में भिड़ गए जिससे कई वाहन चालक बाल-बाल बचे। बड़ी मुश्किल से इन पशुओं को यहां से भगाया गया। लोगों का कहना था कि प्रशासन द्वारा आवारा पशुओं की समस्या हल करने के केवल दावे किये जाते हें लेकिन हकीकत यह है कि आए दिन इन पशुओं के कारण आर्थिक और जानी नुक्सान हो रहा है।फोटो 2: फाटक के नजदीक लड़ते आवारा पशु।

*बलुवाना न्यूज पंजाब* अबोहर में आवारा पशुओं का आतंक, लोग परेशान अबोहर, 26 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): अबोहर शहर में आवारा पशुओं की समस्या विकराल होती जा रही है। सडक़ों पर घूमने वाले पशु लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। आज रेलवे फाटक के नजदीक आवारा पशु आपस में भिड़ गए जिससे कई वाहन चालक बाल-बाल बचे। बड़ी मुश्किल से इन पशुओं को यहां से भगाया गया। लोगों का कहना था कि प्रशासन द्वारा आवारा पशुओं की समस्या हल करने के केवल दावे किये जाते हें लेकिन हकीकत यह है कि आए दिन इन पशुओं के कारण आर्थिक और जानी नुक्सान हो रहा है। फोटो 2: फाटक के नजदीक लड़ते आवारा पशु।

बलुवाना न्यूज पंजाब 👱‍♀️➰ ⚫ फिल्म जगत ने एक और खो दी जवान एक्ट्रेस ‼️ सिनेमा जगत की दुनिया से एक और दुखद खबर सामने आई है। सोनी सब टीवी के सीरियल ‘अलीबाबा : दास्तान ए काबुल’ की प्रमुख एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने सुसाइड कर लिया है। तुनिशा शर्मा काफी मशहूर एक्ट्रेस थी और उसने सीरियल के सेट पर ही फांसी लगाई है। सूत्रों की माने तो, सेट पर मौजूद लोगों ने एक्ट्रेस को तुरंत अस्पताल लेकर जाने की कोशिश की लेकिन रास्तें में ही उसका निधन हो गया। अब अब उसका शव पोस्ट मार्टम के लिए भिवाड़ी के अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल उसने किन कारणों के चलते आत्महत्या की है, इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। तुनिशा की उम्र 20 साल थी। तुनिशा ने इंडस्ट्री में एक बाल कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप से तुनिशा ने टीवी पर अपना डेब्यू किया था। तुनिशा फितूर, बार-बार देखो, कहानी 2 : दुर्गा रानी सिंह, दबंग 3 जैसी फिल्मों में भी नजर आई थी▪️ बलुवाना न्यूज पंजाब 🛑 तुनिषा शर्मा से जुड़ी बलुवाना न्यूज चैनल टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा की खुदकुशी के केस में पुलिस ने एक्ट्रेस के को-स्टार शीजान मोहम्मद खान के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. तुनिषा सब टीवी पर आने वाले शो अली बाबा दास्तां-ऐ-काबुल में शहजादी मरियम का लीड रोल भी निभा रहीं थीं जिसमें शीजान उनके ऑपोजिट किरदार निभा रहे थे. शीजान के खिलाफ IPC 306 के तहत FIR दर्ज की गई है, जिसका मतलब है आत्महत्या के लिए उकसाना. पुलिस के मुताबिक, शीजान को आज वसई कोर्ट में पेश किया जाएगा. IPS की धारा 306 में कहा गया है की यदि कोई व्यक्ति आत्महत्या करता है, तो जो कोई भी इस तरह की आत्महत्या में उस व्यक्ति को उसे उकसाता है. उसे दस साल से अधिक की अवधि के लिए कारावास की सजा दी जा सकती है और वह जुर्माना के लिए भी उत्तरदायी होगा. तुनिषा की मौत की हर गुत्थी को सुलझाने के लिए मुंबई पुलिस ने सीरियल के सेट पर वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की जिसके बाद शीजान को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि तुनिषा वॉशरूम गई थीं लेकिन जब वह बहुत देर तक नहीं लौटीं तो दरवाजा तोड़ा गया जहां उनका शव फंदे से लटकता पाया गया▪️

बलुवाना न्यूज पंजाब 👱‍♀️➰ ⚫ फिल्म जगत ने एक और खो दी जवान एक्ट्रेस ‼️ सिनेमा जगत की दुनिया से एक और दुखद खबर सामने आई है। सोनी सब टीवी के सीरियल ‘अलीबाबा : दास्तान ए काबुल’ की प्रमुख एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने सुसाइड कर लिया है। तुनिशा शर्मा काफी मशहूर एक्ट्रेस थी और उसने सीरियल के सेट पर ही फांसी लगाई है। सूत्रों की माने तो, सेट पर मौजूद लोगों ने एक्ट्रेस को तुरंत अस्पताल लेकर जाने की कोशिश की लेकिन रास्तें में ही उसका निधन हो गया। अब अब उसका शव पोस्ट मार्टम के लिए भिवाड़ी के अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल उसने किन कारणों के चलते आत्महत्या की है, इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। तुनिशा की उम्र 20 साल थी। तुनिशा ने इंडस्ट्री में एक बाल कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप से तुनिशा ने टीवी पर अपना डेब्यू किया था। तुनिशा फितूर, बार-बार देखो, कहानी 2 : दुर्गा रानी सिंह, दबंग 3 जैसी फिल्मों में भी नजर आई थी▪️ बलुवाना न्यूज पंजाब 🛑 तुनिषा शर्मा से जुड़ी बलुवाना न्यूज चैनल टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा  क...