बलुवाना न्यूज पंजाब जज व वकील बनकर ठग्गी मारने वाले आरोपी को जेल भेजाअबोहर, 27 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब ): जज व वकील बनकर ठग्गी मारने वाले आरोपी राज कुमार उर्फ राजू पुत्र मि_ु सिंह वासी सजराना जिला फाजिल्का को दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी अनुसार रमेश कुमार पुत्र देसराज वासी खुईयांसरवर ने एक प्रार्थना पत्र लिखकर फाजिल्का के एसएसपी से मांग की थी कि हरिंद्र कुमार पुत्र चेला राम, चेला राम पुत्र हरीचंद वासी रोड़ावाली अरनीवाला फाजिल्का, राज कुमार राजू पुत्र मि_ु राम वासी सजराना सदर फाजिल्का व बलविंद्र कुमार पुत्र बाग चंद वासी छल्लांवाली सदर फाजिल्का ने उसके नकली जज व वकील बनकर लाखों रूपये की ठग्गी मारी है। जांच के बाद थाना खुईयांसरवर पुलिस ने रमेश कुमार के बयानों पर मुकदमा नं. 45, 2.05.2022 भांदस की धारा 420, 120 के तहत उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। डीएसपी सुखविंद्र सिंह ने बताया कि जल्द ही बाकी आरोपियों को काबू कर लिया जायेगा।फोटो:1, जानकारी देती पुलिस पार्टी व आरोपी।baluwana news punjabThe accused who cheated by posing as a judge and a lawyer was sent to jailAbohar, December 27 (Baluwana News Punjab): The accused Raj Kumar alias Raju, son of Mi_u Singh, resident of Sajrana, who cheated by posing as a judge and a lawyer
बलुवाना न्यूज पंजाब
जज व वकील बनकर ठग्गी मारने वाले आरोपी को जेल भेजा
अबोहर, 27 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब ): जज व वकील बनकर ठग्गी मारने वाले आरोपी राज कुमार उर्फ राजू पुत्र मि_ु सिंह वासी सजराना जिला फाजिल्का को दो दिन के पुलिस रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार रमेश कुमार पुत्र देसराज वासी खुईयांसरवर ने एक प्रार्थना पत्र लिखकर फाजिल्का के एसएसपी से मांग की थी कि हरिंद्र कुमार पुत्र चेला राम, चेला राम पुत्र हरीचंद वासी रोड़ावाली अरनीवाला फाजिल्का, राज कुमार राजू पुत्र मि_ु राम वासी सजराना सदर फाजिल्का व बलविंद्र कुमार पुत्र बाग चंद वासी छल्लांवाली सदर फाजिल्का ने उसके नकली जज व वकील बनकर लाखों रूपये की ठग्गी मारी है।
जांच के बाद थाना खुईयांसरवर पुलिस ने रमेश कुमार के बयानों पर मुकदमा नं. 45, 2.05.2022 भांदस की धारा 420, 120 के तहत उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। डीएसपी सुखविंद्र सिंह ने बताया कि जल्द ही बाकी आरोपियों को काबू कर लिया जायेगा।
फोटो:1, जानकारी देती पुलिस पार्टी व आरोपी।
baluwana news punjab
The accused who cheated by posing as a judge and a lawyer was sent to jail
Abohar, December 27 (Baluwana News Punjab): The accused Raj Kumar alias Raju, son of Mi_u Singh, resident of Sajrana, who cheated by posing as a judge and a lawyer
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें