बलुवाना न्यूज पंजाब 🇺🇸 💨☔ 🇨🇦 अमेरिका और कनाडा में खराब मौसम ने मचाई तबाही , 41 लोगों की मौत , बम चक्रवात मचा रहा है तबाही ⚫ अमेरिका से लेकर कनाडा तक इस समय मौसम कहर बरपा रहा है। अब तक मौसम ने अमेरिका में 41 लोगों की जान ले ली है। इस मौसम के पीछे उस बम चक्रवात को जिम्मेदार बताया जा रहा है जिसने वैज्ञानिकों को भी हैरान कर दिया है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस तरह का चक्रवात काफी असाधारण होता है। इस तूफान में काफी तेज हवाएं चल रही हैं, भारी बर्फबारी या तेज बारिश भी कई जगहों पर हो रही हैं। अमेरिका में मौसम ऐसा है कि न्यूयॉर्क के मेयर ने इसे बिल्कुल किसी warzone की तरह करार दिया है। अमेरिका में आने वाले दिनो में बम साइक्लोन या चक्रवात के और गहराने के आसार हैं। क्या है यह बम चक्रवात? बम चक्रवात यानी बहुत जल्द तेज होने वाला कम दबाव वाला सिस्टम। बम चक्रवात सामान्य बर्फीले तूफान भी हो सकते हैं या फिर वो उष्णकटिबंधीय भी हो सकते हैं। जब सेंट्रल प्रेशर 24 घंटे के अंदर कम से कम 24 मिलीबार गिरा हो तो मौसम की उस स्थिति को बम चक्रवात कहते हैं। इस तरह के अधिकांश तूफान समुद्र के ऊपर होते हैं लेकिन वो जमीन पर बम की तरह बरस सकते हैं और तबाही ला सकते हैं। इस समय यह तूफान बड़ी झीलो की तरफ बढ़ रहा है। जहां पर कभी बहुत ठंडी हवा तो कभी बहुत गर्म नम हवा होती है, वहां पर इसकी आशंका बढ़ जाती है। इस तरह के तूफानों के लिए मध्य अटलांटिक और पूर्वोत्तर तट से दूर की जगह को बेहतर माना जाता है जहां गल्फ स्ट्रीम का गर्म पानी होता है▪️ बलुवाना न्यूज पंजाब 🛑 🇺🇸 ⭕अमेरिका में तबाही का मंजर , न्यूयार्क के हालत ज्यादा खराब , बर्फ में सफेद हो गया महानगर 🟡 अमेरिका के कई राज्यों में मौसम जानलेवा बना हुआ है। क्रिसमस के मौके पर इस मौसम ने पूरे देश में 32 लोगों की जान ले ली है। माना जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। कुछ लोग अपनी कार के अंदर ही फंसे रह गए हैं और इस वजह से अथॉरिटीज मान रही हैं कि उनकी मौत हो सकती है। लाखों घरों की बिजली गुल है और बिजनेस ठप पड़े हैं। न्यूयॉर्क में हालात बद से बदतर हो गए हैं। यहां पर बफैलो सिटी में एरी झील तक जम गई है। यह जगह न्यूयॉर्क के पश्चिम में है। इस मौसम ने क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों पर खासा असर डाला है। मौसम विभाग का कहना है कि इस पूरे हफ्ते मौसम इसी तरह से रहेगा और लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है। पूरे शहर में नमक का छिड़काव ताकि बर्फ जमे न▪️ baluwana news punjab 🇺🇸 💨☔ 🇨🇦 Bad weather caused havoc in America and Canada, 41 people died, bomb cyclone is causing havoc ⚫ From America to Canada, the weather is wreaking havoc at this tim weather so fare.
बलुवाना न्यूज पंजाब
🇺🇸 💨☔ 🇨🇦 अमेरिका और कनाडा में खराब मौसम ने मचाई तबाही , 41 लोगों की मौत , बम चक्रवात मचा रहा है तबाही ⚫ अमेरिका से लेकर कनाडा तक इस समय मौसम कहर बरपा रहा है।
अब तक मौसम ने अमेरिका में 41 लोगों की जान ले ली है। इस मौसम के पीछे उस बम चक्रवात को जिम्मेदार बताया जा रहा है जिसने वैज्ञानिकों को भी हैरान कर दिया है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो इस तरह का चक्रवात काफी असाधारण होता है।
इस तूफान में काफी तेज हवाएं चल रही हैं, भारी बर्फबारी या तेज बारिश भी कई जगहों पर हो रही हैं। अमेरिका में मौसम ऐसा है कि न्यूयॉर्क के मेयर ने इसे बिल्कुल किसी warzone की तरह करार दिया है।
अमेरिका में आने वाले दिनो में बम साइक्लोन या चक्रवात के और गहराने के आसार हैं। क्या है यह बम चक्रवात? बम चक्रवात यानी बहुत जल्द तेज होने वाला कम दबाव वाला सिस्टम। बम चक्रवात सामान्य बर्फीले तूफान भी हो सकते हैं या फिर वो उष्णकटिबंधीय भी हो सकते हैं।
जब सेंट्रल प्रेशर 24 घंटे के अंदर कम से कम 24 मिलीबार गिरा हो तो मौसम की उस स्थिति को बम चक्रवात कहते हैं।
इस तरह के अधिकांश तूफान समुद्र के ऊपर होते हैं लेकिन वो जमीन पर बम की तरह बरस सकते हैं और तबाही ला सकते हैं।
इस समय यह तूफान बड़ी झीलो की तरफ बढ़ रहा है। जहां पर कभी बहुत ठंडी हवा तो कभी बहुत गर्म नम हवा होती है, वहां पर इसकी आशंका बढ़ जाती है। इस तरह के तूफानों के लिए मध्य अटलांटिक और पूर्वोत्तर तट से दूर की जगह को बेहतर माना जाता है जहां गल्फ स्ट्रीम का गर्म पानी होता है▪️
बलुवाना न्यूज पंजाब
🛑 🇺🇸 ⭕अमेरिका में तबाही का मंजर , न्यूयार्क के हालत ज्यादा खराब , बर्फ में सफेद हो गया महानगर 🟡 अमेरिका के कई राज्यों में मौसम जानलेवा बना हुआ है। क्रिसमस के मौके पर इस मौसम ने पूरे देश में 32 लोगों की जान ले ली है। माना जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
कुछ लोग अपनी कार के अंदर ही फंसे रह गए हैं और इस वजह से अथॉरिटीज मान रही हैं कि उनकी मौत हो सकती है। लाखों घरों की बिजली गुल है और बिजनेस ठप पड़े हैं।
न्यूयॉर्क में हालात बद से बदतर हो गए हैं। यहां पर बफैलो सिटी में एरी झील तक जम गई है।
यह जगह न्यूयॉर्क के पश्चिम में है। इस मौसम ने क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों पर खासा असर डाला है। मौसम विभाग का कहना है कि इस पूरे हफ्ते मौसम इसी तरह से रहेगा और लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है।
पूरे शहर में नमक का छिड़काव ताकि बर्फ जमे न▪️
baluwana news punjab
🇺🇸 💨☔ 🇨🇦 Bad weather caused havoc in America and Canada, 41 people died, bomb cyclone is causing havoc ⚫ From America to Canada, the weather is wreaking havoc at this tim
weather so fare.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें