सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
बलुवाना न्यूज पंजाब 308 का आरोपी 14 महीने बाद गिरफ्तार अबोहर, 20 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, चौकी सीतो के प्रभारी लखबिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 308 के आरोपी संदीप कुमार पुत्र श्योपत वासी बिश्रपुरा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। मिली जानकारी अनुसार गांव बिश्रपुरा निवासी सुभाष चंद्र पुत्र जगदीश कुमार के बयानों पर मुकदमा नं. 141, 7.10.21 भांदस की धारा 341, 323, 308 आईपीसी के तहत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में उक्त आरोपी फरार बताया जा रहा था जिसे पुलिस ने काबू करने में सफलता हासिल की है। फोटो:6, पुलिस पार्टी व आरोपी। क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब) हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
बलुवाना न्यूज पंजाब
308 का आरोपी 14 महीने बाद गिरफ्तार
अबोहर, 20 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, चौकी सीतो के प्रभारी लखबिंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने 308 के आरोपी संदीप कुमार पुत्र श्योपत वासी बिश्रपुरा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। मिली जानकारी अनुसार गांव बिश्रपुरा निवासी सुभाष चंद्र पुत्र जगदीश कुमार के बयानों पर मुकदमा नं. 141, 7.10.21 भांदस की धारा 341, 323, 308 आईपीसी के तहत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में उक्त आरोपी फरार बताया जा रहा था जिसे पुलिस ने काबू करने में सफलता हासिल की है।
फोटो:6, पुलिस पार्टी व आरोपी।
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें