सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं
बलुवाना न्यूज पंजाब 25 किलो पोस्त सहित काबू किये गये आरोपियों को जेल भेजा अबोहर, 20 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला पुलिस ने 25 किलो पोस्त सहित काबू किये गये आरोपी गुरसेवक सिंह पुत्र रूड़ सिंह वासी तरनतारन व गुरप्रीत सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह वासी मलूनंगल जिला अमृतसर को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया। गौरतलब है कि थाना बहाववाला पुलिस ने राजस्थान की ओर से एक केले से भरा कैंटर में से 25 किलो चूरा पोस्त बरामद कर आरोपी गुरसेवक सिंह पुत्र रूड़ सिंह वासी तरनतारन व गुरप्रीत सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह वासी मलूनंगल जिला अमृतसर को काबू किया था। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 128, 17.12.22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपियों को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। फोटो: 5 जानकारी देती पुलिस, आरोपी व बरामद कैंटर
बलुवाना न्यूज पंजाब
25 किलो पोस्त सहित काबू किये गये आरोपियों को जेल भेजा
अबोहर, 20 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला पुलिस ने 25 किलो पोस्त सहित काबू किये गये आरोपी गुरसेवक सिंह पुत्र रूड़ सिंह वासी तरनतारन व गुरप्रीत सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह वासी मलूनंगल जिला अमृतसर को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि थाना बहाववाला पुलिस ने राजस्थान की ओर से एक केले से भरा कैंटर में से 25 किलो चूरा पोस्त बरामद कर आरोपी गुरसेवक सिंह पुत्र रूड़ सिंह वासी तरनतारन व गुरप्रीत सिंह पुत्र बलविंद्र सिंह वासी मलूनंगल जिला अमृतसर को काबू किया था। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 128, 17.12.22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपियों को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
फोटो: 5 जानकारी देती पुलिस, आरोपी व बरामद कैंटर
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें