बलुवाना न्यूज पंजाब *गांव किल्लियांवाली में बड़े कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन* *👉दीप कंबोज के भाई विजय कंबोज ने बतौर मुख्यातिथि वितरित किए ईनाम* *👉युवाओं को खेलों की तरफ ले जाने हेतु संत पुरषोत्तम दास युवा स्पोर्ट्स क्लब का सराहनीय प्रयास-विजय कंबोज* अबोहर-24 दिसंबर-मुख्यमंत्री स.भगवंत मान के नेतृत्व में चल रही पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश में युवाओं को नशों से दूर कर खेलों की तरफ ले जाने हेतु अभियान में ग्रामीण आंचल के स्पोर्ट्स क्लब बेहद सराहनीय भूमिका अदा कर रहे हैं ।इसी संदर्भ में अबोहर उपमंडल के गांव किल्लियांवाली के संत पुरषोत्तम दास युवा स्पोर्ट्स क्लब द्वारा दूसरा कोस्को बाल टूर्नामेंट करवाया गया।जिसमें 64 टीमों ने हिस्सा लिया।इस टूर्नामेंट का लोगों में इतना जबरदस्त क्रेज था कि मैचों को देखने के लिए दूर दराज गांवों के लोग भी गांव किल्लियांवाली पहुंचते थे और हर मैच में होने वाली चौके छक्कों की बौछार देख खूब रोमांचित होते थे,जबकिं बच्चों के लिए तो ये किसी उत्सव का माहौल था।टूर्नामेंट में शामिल हर टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और हर खिलाड़ी ने अपनी परफॉर्मेंस से भरपूर वाहवाही लूटी। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला राजपुरा व दोला बठिंडा के बीच हुआ।जिसमें दोला बठिंडा की टीम विजेता बनी।इस मौके पर मुख्यातिथि आप नेता कुलदीप कुमार दीप कंबोज के भाई विजय कंबोज थे, जिन्होंने विजेता टीम को ट्राफी व 21 हजार रुपए का इनाम दिया व उपविजेता राजपुरा की टीम को भी शील्ड व 11 हजार रुपए का ईनाम दिया।इस मौके पर विजय कंबोज के साथ चरनजीत सरां,अमन कंधवाला,पुलकित बाघला व दीपक चौधरी उपस्थित थे,जिनका स्वागत युवा स्पोर्ट्स क्लब की तरफ से लाड़ड़ी जाखड़,रंजीत जाखड़,निशान जाखड़,हरचरण सिंह जाखड़,करण जाखड, परमीत जाखड़ व अभिमन्यु चौधरी ने किया।इस मौके पर विजय कंबोज ने सर्वप्रथम संत पुरषोत्तम दास युवा स्पोर्ट्स क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को इतना बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करने पर बधाई दी।उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार युवाओं को नशों से दूर कर खेलों की और लेजाने की जो मुहिम चला रही है,उसमे ऐसे टूर्नामेंटों का आयोजन बहुत बड़ा योगदान है और विशेष रूप से ग्रामीण आँचल की तरफ से ऐसा भव्य आयोजन सबके लिए प्रेरणादायक है।
बलुवाना न्यूज पंजाब
*गांव किल्लियांवाली में बड़े कोस्को क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन*
*👉दीप कंबोज के भाई विजय कंबोज ने बतौर मुख्यातिथि वितरित किए ईनाम*
*👉युवाओं को खेलों की तरफ ले जाने हेतु संत पुरषोत्तम दास युवा स्पोर्ट्स क्लब का सराहनीय प्रयास-विजय कंबोज*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें