सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बलुवाना न्यूज पंजाब विदेश भेजने के नाम पर ठग्गी मारने वाली महिला के खिलाफ मामला दर्ज बलुवाना न्यूज पंजाब अबोहर, 24 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, रसदीप सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने विदेश भेजने के नाम पर 3 लाख की ठग्गी मारने वाली महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी अनुसार गुरप्रीत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह वासी बहाववाला ने फाजिल्का के एसएसपी को प्रार्थना पत्र लिखकर मांग की कि उसके साथ रूपिंद्र कौर पत्नी गुरमीत सिंह वासी बेड़े सिरसा वाला डेरा मोहल्ला, कशमीरीया कोटकपूरा जिला फरीदकोट ने कैनेड भेजने के नाम पर 3 लाख रूपये की ठग्गी मारी है। उच्चाधिकारियों ने इस मामले की जांच डीएसपी देहाती विभोर शर्मा को सौंपी। डीएसपी ने जांच के बाद मामला करने के निर्देश दिये। थाना बहाववाला पुलिस ने गुरप्रीत सिंह के बयानों पर मुकदमा नं. 132, 23.12.2022 भांदस की धारा 420 आईपीसी के तहत आरोपी रूपिंद्र कौर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना बहावाला प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी ने बताया कि जल्द ही आरोपी महिला को गिरफ्तार किया जायेगा। फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी महिला।

 बलुवाना न्यूज पंजाब

 विदेश भेजने के नाम पर ठग्गी मारने वाली महिला के खिलाफ मामला दर्ज

बलुवाना न्यूज पंजाब

अबोहर, 24 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी, रसदीप सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने विदेश भेजने के नाम पर 3 लाख की ठग्गी मारने वाली महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी अनुसार गुरप्रीत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह वासी बहाववाला ने फाजिल्का के एसएसपी को प्रार्थना पत्र लिखकर मांग की कि उसके साथ रूपिंद्र कौर पत्नी गुरमीत सिंह वासी बेड़े सिरसा वाला डेरा मोहल्ला, कशमीरीया कोटकपूरा जिला फरीदकोट ने कैनेड भेजने के नाम पर 3 लाख रूपये की ठग्गी मारी है। उच्चाधिकारियों ने इस मामले की जांच डीएसपी देहाती विभोर शर्मा को सौंपी। डीएसपी ने जांच के बाद मामला करने के निर्देश दिये। थाना बहाववाला पुलिस ने गुरप्रीत सिंह के बयानों पर मुकदमा नं. 132, 23.12.2022 भांदस की धारा 420 आईपीसी के तहत आरोपी रूपिंद्र कौर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना बहावाला प्रभारी बलविंद्र सिंह टोहरी ने बताया कि जल्द ही आरोपी महिला को गिरफ्तार किया जायेगा।


फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी महिला।

टिप्पणियाँ