सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बलुवाना न्यूज पंजाब सीआईए स्टाफ अबोहर ने 2200 नशीली गोलियों सहित युवक को काबू किया अबोहर, 19 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह, एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी फाजिल्का सुबेग सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने के लिए अभियान चला रखा है जिसके चलते अबोहर सीआईए स्टाफ 1 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई इंद्राज व अन्य पुलिस पार्टी बस स्टैंड बेगांवाली की तरफ जा रही थी कि मुखबिर ने सूचना दी कि रमन कुमार उर्फ रिंकू पुत्र ओमप्रकाश वासी कोटू राम सजराना राजस्थान से नशे की गोलियां लाकर बेचने का काम करता है। पुलिस ने मौके पर छापा मारा। आरोपी को काबू किया। रमन कुमार से 2200 नशीली गोलियां बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ खुईखेड़ा बोदीवाला में मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। फोटो:5 पुलिस पार्टी व आरोपी।

 

 बलुवाना न्यूज पंजाब

सीआईए स्टाफ अबोहर ने 2200 नशीली गोलियों सहित युवक को काबू किया

अबोहर, 19 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह, एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी फाजिल्का सुबेग सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने के लिए अभियान चला रखा है जिसके चलते अबोहर सीआईए स्टाफ 1 के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई इंद्राज व अन्य पुलिस पार्टी बस स्टैंड बेगांवाली की तरफ जा रही थी कि मुखबिर ने सूचना दी कि रमन कुमार उर्फ रिंकू पुत्र ओमप्रकाश वासी कोटू राम सजराना राजस्थान से नशे की गोलियां लाकर बेचने का काम करता है। पुलिस ने मौके पर छापा मारा। आरोपी को काबू किया। रमन कुमार से 2200 नशीली गोलियां बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ खुईखेड़ा बोदीवाला में मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

फोटो:5 पुलिस पार्टी व आरोपी।

टिप्पणियाँ