बलुवाना न्यूज पंजाबगुरू रविवास चौक का नींव पत्थर डिप्टी मेयर गणपत राम, पार्षद राज कुमार खटनावलिया ने रखा नींव पत्थरअबोहर, 22 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): हनुमानगढ़ रोड पर आभा स्केयर को जाने वाली सडक़ पर आज गुरू रविदास जी चौक का नींव पत्थर रखा गया। इस मौके पर नगर निगम के डिप्टी मेयर गणपत राम, पार्षद राज कुमार खटनावलिया, राजेश बागड़ी ने नींव पत्थर रखा। इस मौके पर मनोज जाटोलिया, विनोद खनगवाल, छिन्दी, राजेश बागडिया, गणेश, धर्मवीर, ओम प्रधान, सुभाष धौलिया, गोपालदास धौलिया प्रधान, इंद्रजीत, विनोद धौलिया, राजिंद्र धौलपुरिया, राजिन्द्र सुआसिया, रामचंद्र जाटोलिया, चुन्नी लाल तुनगरिया, बीरबल, किशन, चेयरमैन चानन राम सहित अनेक गणमान्य मौजूद थे। गौरतलब है कि अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ के प्रयासों व नगर निगम के सहयोग से चौक को मंजूरी मिली है। इस मौके पर लड्डू बांटे गये।फोटो:3, गुरू रविदास जी चौक का नींव पत्थर रखते डिप्टी मेयर व अन्य।
बलुवाना न्यूज पंजाब
गुरू रविवास चौक का नींव पत्थर डिप्टी मेयर गणपत राम, पार्षद राज कुमार खटनावलिया ने रखा नींव पत्थर
अबोहर, 22 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): हनुमानगढ़ रोड पर आभा स्केयर को जाने वाली सडक़ पर आज गुरू रविदास जी चौक का नींव पत्थर रखा गया।
इस मौके पर नगर निगम के डिप्टी मेयर गणपत राम, पार्षद राज कुमार खटनावलिया, राजेश बागड़ी ने नींव पत्थर रखा। इस मौके पर मनोज जाटोलिया, विनोद खनगवाल, छिन्दी, राजेश बागडिया, गणेश, धर्मवीर, ओम प्रधान, सुभाष धौलिया, गोपालदास धौलिया प्रधान, इंद्रजीत, विनोद धौलिया, राजिंद्र धौलपुरिया, राजिन्द्र सुआसिया, रामचंद्र जाटोलिया, चुन्नी लाल तुनगरिया, बीरबल, किशन, चेयरमैन चानन राम सहित अनेक गणमान्य मौजूद थे। गौरतलब है कि अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ के प्रयासों व नगर निगम के सहयोग से चौक को मंजूरी मिली है। इस मौके पर लड्डू बांटे गये।
फोटो:3, गुरू रविदास जी चौक का नींव पत्थर रखते डिप्टी मेयर व अन्य।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें