सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बलुवाना न्यूज पंजाबघर में घुसकर मारपीट व तोडफ़ोड़ करने वाले आरोपियों पर कार्यवाई की मांगअबोहर, 21 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): गोलू पुत्र चरणदास वासी गली नं. 0 संत नगर अबोहर ने थाना नं. 1 के प्रभारी को प्रार्थना पत्र लिखकर उसके घर में घुसकर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की है। थाना प्रभारी को दी शिकायत में गोलू पुत्र चरणदास ने बताया कि 18 दिसंबर को दोपहर 11.30 बजे उदय उर्फ कलंगी , रोहित उर्फ मिढ़ा, मोनू , गोरे उर्फ माली, अन्ना, बिल्लला हनी ने उसके घर में घुसकर हमला कर दिया व घर का सामान तोड़ दिया। इसके अलावा घर से 3-4 हजार रूपये की नगदी भी ले गये। गोलू ने मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द काबू कर कार्यवाई की जाये।थाना प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ बनती कार्यवाई की जायेगी।फोटो:1, सीसीटीवी में दिखाई देते आरोपी व जानकारी देते थाना प्रभारी।

बलुवाना न्यूज पंजाब
घर में घुसकर मारपीट व तोडफ़ोड़ करने वाले आरोपियों पर कार्यवाई की मांग
अबोहर, 21 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): गोलू पुत्र चरणदास वासी गली नं. 0 संत नगर अबोहर ने थाना नं. 1 के प्रभारी को प्रार्थना पत्र लिखकर उसके घर में घुसकर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की है। थाना प्रभारी को दी शिकायत में गोलू पुत्र चरणदास ने बताया कि 18 दिसंबर को दोपहर 11.30 बजे उदय उर्फ कलंगी , रोहित उर्फ मिढ़ा, मोनू , गोरे उर्फ माली, अन्ना, बिल्लला हनी ने उसके घर में घुसकर हमला कर दिया व घर का सामान तोड़ दिया। इसके अलावा घर से 3-4 हजार रूपये की नगदी भी ले गये। गोलू ने मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द काबू कर कार्यवाई की जाये।
थाना प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ बनती कार्यवाई की जायेगी।
फोटो:1, सीसीटीवी में दिखाई देते आरोपी व जानकारी देते थाना प्रभारी।

टिप्पणियाँ