सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बलुवाना न्यूज पंजाब लूटपाट करने वाले दोनों आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर अबोहर, 19 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना नं. 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई विश£ेष कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने लूटपाट व छीनाछपटी करने वाले दो आरोपियों मोहित कुमार पुत्र अशोक कुमार वासी गली नं. 1 नई आबादी अबोहर व नितिन कुमार उर्फ वासू पुत्र विनेश कुमार वासी न्यू कैलाश नगर अबोहर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमाड पर भेज दिया गया। डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपियों से गहरी पूछताछ की जायेगी। गौरतलब है कि थाना नं. 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई विश£ेष कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने लूटपाट व छीनाछपटी करने वाले उक्त आरोपियों को काबू कर उनके खिलाफ मुकदमा नं. 104, 17.12.22 भांदस की धारा 379बी, 34आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था। फोटो:7, लूटपाट करने के आरोपी व जानकारी देते डीएसपी। baluwana news punjab Both the accused of looting are on police remand for three days Abohar, December 19 (Baluvana News Punjab): Police station no. 2 in-charge Harpreet Singh, ASI Vishesh Kumar and other police party looted

 

 बलुवाना न्यूज पंजाब

लूटपाट करने वाले दोनों आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर

अबोहर, 19 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना नं. 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई विश£ेष कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने लूटपाट व छीनाछपटी करने वाले दो आरोपियों मोहित कुमार पुत्र अशोक कुमार वासी गली नं. 1 नई आबादी अबोहर व नितिन कुमार उर्फ वासू पुत्र विनेश कुमार वासी न्यू कैलाश नगर अबोहर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमाड पर भेज दिया गया। डीएसपी सुखविंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपियों से गहरी पूछताछ की जायेगी।

गौरतलब है कि थाना नं. 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई विश£ेष कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने लूटपाट व छीनाछपटी करने वाले उक्त आरोपियों को काबू कर उनके खिलाफ मुकदमा नं. 104, 17.12.22 भांदस की धारा 379बी, 34आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था।

फोटो:7, लूटपाट करने के आरोपी व जानकारी देते डीएसपी।

baluwana news punjab

Both the accused of looting are on police remand for three days

Abohar, December 19 (Baluvana News Punjab): Police station no. 2 in-charge Harpreet Singh, ASI Vishesh Kumar and other police party looted

टिप्पणियाँ