बलुवाना न्यूज पंजाबअदालत में लडक़ी के करवाए 164 के बयानअबोहर, 22 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभारी परमजीत कुमार, सबइंस्पैक्टर मैडम रिंपल रानी ने घर में घुस कर छेड़छाड़ करने वाली लडक़ी के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 117, 23.10.2022 भांदस की धारा 354, 354ए 8 पोस्को एक्ट के तहत घर में घुस कर उसके साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी अमित कुमार पुत्र भाला राम वासी मेहराना सीतोगुन्नो के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आज लडक़ी के अदालत में 164 के बयान करवाए गए। सीतो चौकी के प्रभारी लखविंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी जारी है। जल्द ही आरोपी को काबू कर लिया जायेगा।फोटो:1, जानकारी देती लडक़ी
बलुवाना न्यूज पंजाब
अदालत में लडक़ी के करवाए 164 के बयान
अबोहर, 22 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): थाना बहाववाला के प्रभारी परमजीत कुमार, सबइंस्पैक्टर मैडम रिंपल रानी ने घर में घुस कर छेड़छाड़ करने वाली लडक़ी के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 117, 23.10.2022 भांदस की धारा 354, 354ए 8 पोस्को एक्ट के तहत घर में घुस कर उसके साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी अमित कुमार पुत्र भाला राम वासी मेहराना सीतोगुन्नो के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आज लडक़ी के अदालत में 164 के बयान करवाए गए।
सीतो चौकी के प्रभारी लखविंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी जारी है। जल्द ही आरोपी को काबू कर लिया जायेगा।
फोटो:1, जानकारी देती लडक़ी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें