सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

बलुवाना न्यूज पंजाब प्रवीण चप्पल स्टोर में चोरी करने व चौकीदार पर हमला करने वाले चौथे आरोपी जोनी को पुलिस ने काबू किया अबोहर, 13 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब): नगर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह, एएसआई लाल चंद व अन्य पुलिस पार्टी ने गली नं. 9 मेन बाजार में प्रवीण चप्पल स्टोर पर चोरी करने व चौकीदार को घायल करने वाले चौथे आरोपी जोनी पुत्र अशोक कुमार वासी आर्य नगरी गली नं. 2 को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। मिली जानकारी के अनुसार गली नं.9 में रात्रि समय 10.11.21 को अज्ञात युवकों ने चौकीदार पर हमला कर प्रवीण चप्पल स्टोर का ताला तोडक़र नए नोटों व हारों की चोरी की थी। पुलिस ने प्रवीण चावला के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 259, 10.11.22 भांदस की धारा 380, 457, 379बी, 458 व अन्य धाराओं में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस पहले तीन आरोपियों को काबू कर चुकी है। अब पुलिस ने चौथे आरोपी जोनी पुत्र अशोक कुमार वासी आर्य नगरी गली नं. 2 को काबू करने में सफलता हासिल की है। फोटो: 2, प्रवीण चप्पल स्टोर व आरोपी को ले जाती पुलिस।

 

 बलुवाना न्यूज पंजाब

प्रवीण चप्पल स्टोर में चोरी करने व चौकीदार पर हमला करने वाले चौथे आरोपी जोनी को पुलिस ने काबू किया

अबोहर, 13 दिसंबर (बलुवाना न्यूज पंजाब):  नगर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह, एएसआई लाल चंद व अन्य पुलिस पार्टी ने गली नं. 9 मेन बाजार में प्रवीण चप्पल स्टोर पर चोरी करने व चौकीदार को घायल करने वाले चौथे आरोपी जोनी पुत्र अशोक कुमार वासी आर्य नगरी गली नं. 2 को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा।

मिली जानकारी के अनुसार गली नं.9 में रात्रि समय 10.11.21 को अज्ञात युवकों ने चौकीदार पर हमला कर प्रवीण चप्पल स्टोर का ताला तोडक़र नए नोटों व हारों की चोरी की थी। पुलिस ने प्रवीण चावला के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 259, 10.11.22 भांदस की धारा 380, 457, 379बी, 458 व अन्य धाराओं में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस पहले तीन आरोपियों को काबू कर चुकी है। अब पुलिस ने चौथे आरोपी जोनी पुत्र अशोक कुमार वासी आर्य नगरी गली नं. 2 को काबू करने में सफलता हासिल की है।

फोटो: 2, प्रवीण चप्पल स्टोर व आरोपी को ले जाती पुलिस।

टिप्पणियाँ